उपाध्यक्ष के प्रयास से अब मिल सकेगा निशुल्क जल वार्ड न 3 को

पत्र के माध्यम से उपाध्यक्ष ने जीएम सोडा फैक्ट्री वर्मा का किया धन्यवाद

(ज्ञानेद्र पांडे)

अनूपपुर। बढ़ती भीषण गर्मी और पानी की समस्या को देखते हुए लंबे समय से नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी नगर की जनता को निशुल्क जल वितरण दिलाने का आर्थक प्रयास कर रहे थे तभी वार्ड क्रमांक 3 के कुछ निवासियों ने बताया कि उन्हें जल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है जिसके लिए पाइप और कुछ सामान की आवश्यकता है जो स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा नहीं दी जा रही थी और उन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था भीषण गर्मी तपती धूप और तिहाडी मजदूरों को अगर घर आने पर छांव के साथ जल न मिले तो फिर नगर परिषद के द्वारा क्या व्यवस्था मुहैया कराई जा रही हैं बस पत्राचार के माध्यम से वाह वाही लूटने सूट बूट वाले नेता खुद की नेतागिरी को चमकाने पर लगे हुए हैं लेकिन विकास जस का तस कोने पर पड़ा हुआ है।

जैसे ही इसकी जानकारी नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी को मिली तो उन्होंने पत्र के माध्यम से सोडा कास्टिक यूनिट के जीएम आलोक वर्मा को वार्ड क्रमांक 3 की जल आपूर्ति समस्या से अवगत कराया जिस पर त्वरित उपाध्यक्ष के पत्र को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने पाइप सहित जल आपूर्ति में लगने वाले सामग्री को उपलब्ध कराते हुए वार्ड क्रमांक 3 में हो रही समस्या से निजात दिलाई जिस पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से जीएम आलोक वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार किया है और उन्होंने भविष्य में ऐसे ही सहयोग करने की अपेक्षा जाहिर की है जिससे नगर परिषद का विकास और लोगों की समस्या का निदान होता रहे।

तो क्या तिहाडी मजदूर अनुसूचित वार्ड वासियों और बेरोजगारों को भी चुकाना पड़ेगा₹2500 रुपए

जहां मध्य प्रदेश सरकार अनूपपुर जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण अनूपपुर जिले में तरह-तरह की योजनाएं चलाकर आदिवासियों और गरीबों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है तो वहीं भाजपा के ही कुछ जनप्रतिनिधि उनका हक मारते हुए मनमर्जी पर उतारू है कुछ दिनों से नगर परिषद बरगवां अमलाई में निशुल्क जल वितरण को लेकर गहमागहमी बनी हुई है जिस पर नगर परिषद उपाध्यक्ष जनता को निशुल्क जल दिलाने के लिए वार्ड वासियों से संपर्क कर उन्हें मध्य प्रदेश सहित प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत मिलने वाली योजनाओं से निशुल्क जल वितरण की बात बता रहे हैं और भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करा रहे जिसमें उन्हें वार्ड वासियों का खुला समर्थन भी मिल रहा है जहां वार्ड क्रमांक 4 और वार्ड क्रमांक 3 के निवासियों ने उनसे मिलकर अपनी समस्या बताई तो उन्होंने उन्हें बताया कि भाजपा सरकार निशुल्क जल वितरण के लिए प्रधानमंत्री नल जल योजना का संचालन किया है जिससे लोगों को निशुल्क जल दिया जाना है और हमारे नगर परिषद में तिहाड़ी मजदूरऔर अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग निवास करते हैं जो नल कनेक्शन के लिए इतने पैसे नहीं दे सकते ऐसे व्यक्तियों के लिए मुझे चाहे जो भी करना पड़ जाए मैं करूंगा और इन्हें निशुल्क जल वितरण दिलवाऊंगा कुछ लोगों के द्वारा मेरे प्रति कई प्रकार की बातें भी कहीं जा रही हैं और भ्रमिक बातें फैलाई जा रही है जो सरकार की योजनाओं के विरुद्ध कार्य हो रहा है। इसका निरंतर विरोध करूंगा

इनका कहना है

हां मेरे द्वारा निशुल्क जल वितरण को लेकर के जनता को जागरूक किया जा रहा है क्योंकि प्रदेश सहित केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत 32 करोड रुपए खर्च करने के लिए दिया गया है जिसका कार्य कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवरुद्ध कराया गया है और मनचाहे तरीके से लोगों से वसूली की बात कर रहे हैं और नियमों की बात कह रहे हैं लेकिन हमारे नगर परिषद में ऐसे परिवार हैं।

जो डेली काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं जो नल कनेक्शन के लिए इतना शुल्क नहीं दे सकते अगर नगर परिषद जनता को निशुल्क जल वितरण नहीं करती है तो इसको लेकर मैं कलेक्टर सहित कमिश्नर और प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के पास जाऊंगा क्योंकि भाजपा सरकार जनता के लिए कल्याणकारी योजनाएं निकल रही है लेकिन कुछ द्वेष पूर्ण भावना रखने वाले लोगों के द्वारा पैसे कमाने का एक जरिया बनाया गया है और जो नियम की बात कही जा रही है तो नियम बनाए गए हैं लेकिन उसमें यह भी देखा जाएगा कि कौन देने योग्य है और कौन नहीं है।

डॉ राज तिवारी
नगर परिषद उपाध्यक्ष बरगवां अमलाई