गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग पर धुल के गुब्बारे राहगीर परेशान
बरसात के समय में जानलेवा गड्ढे से परेशान ,अब धुल से परेशानी
मदन खाण्डेकर
गिधौरी । गिधौरी से शिवरीनारायण पहुंच मार्ग बरसात के समय पर बडे बडे गड्ढे हो गये थे और सडक पुरा खस्ताहाल हो गये थेऔर जान लेवा बना हुआ था अब जैसे गर्मी की शुरुआत होने लगी है और जगह जगह सडक खराब होने से धुल के गुब्बारे से आने जाने वाले राहगीर एवं दुकानदार को परेशानियों का सामना करना पड रहा है रोजाना वाहनों की आवाजाही से जहां और पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा मलहम पट्टी लगाकर अपना खाना पुर्ति करता है दो चार दिनो सडक उखडना शुरू हो जाता है सडक जगह जगह जर्जर से चलना मुश्किल हो गया है तो दुसरी ओर धूल से काफी परेशानी हो रही है ।और दुकानों में धुल के कारण समानो में धुल जाम हो रहा है और बार बार समान को सफाई करना पड रहा है ।विभाग के अधिकारी गिधौरी से शिवरीनारायण मार्ग की सडकें को ध्यान नही दिया जा रहा है ।गिधौरी शिवरीनारायण अनेकों जिले से जुडे हुए परंतु पीडब्ल्यूडी एवं टेकेदार की उदासीनता को राहगीर एवं दुकानदारों को भुगतना पड रहा है तथा अतिशिघ्र गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग को डामरीकरण करने की मांग की गई है ।









