ईडी ने डीएमएफटी घोटाले में 28 ठिकानों पर मारा छापा, 4 करोड़ नकद, 10 किलो चांदी और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) घोटाले से जुड़े मामलों में 3 और 4 सितंबर 2025 को व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
इस कार्रवाई में बीज निगम (छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड) से संबंधित ठेकेदारों, विक्रेताओं और उनके संपर्ककर्ताओं/बिचौलियों के 28 आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, भारी मात्रा में नकदी (₹4 करोड़) और लगभग 10 किलोग्राम चांदी के बुलियन बरामद कर जब्त किए गए हैं। ईडी का यह अभियान डीएमएफटी फंड्स के दुरुपयोग और संभावित मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच के तहत जारी है।