आकस्मिक निधन पर मृतक परिवार को शिक्षा विभाग ने दिया अनुग्रह राशि

(हेमंत बघेल)

कसडोल। विगत दिवस मृतक नारायण प्रसाद साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला भदरा विकासखंड कसडोल का आकस्मिक निधन हो गया था जिसे विगत दिनों मृतक की पत्नी श्रीमती राजकुमारी साहू को मृतक संस्कार हेतु शासन के प्रावधान अनुसार 50000 अनुग्रह राशि चेक के माध्यम से विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन एवं सहायक बीईओ अरविंद कुमार ध्रुव द्वारा प्रदान किया गया। साथ मे संकुल समन्वयक जगदीश प्रसाद पटेल एवं सत्यप्रकाश साहू भी उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े