शिक्षा ही मूल मंत्र: सालिक साय की आतिथ्य में सरस्वती शिशु मंदिर कांसाबेल में वार्षिक उत्सव व परीक्षा परिणाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन

(बबलू तिवारी)

JASPUR । जशपुर सरस्वती शिशु मंदिर कांसाबेल (Saraswati Shishu Mandir Kansabel) में वार्षिक उत्सव एवं स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा श्री सालिक साय (District Panchayat President Jashpur and State Vice President BJP ST Morcha Shri Salik Sai) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, “शिक्षा ही जीवन का मूल मंत्र है, सभी छात्रों को पढ़ाई के प्रति समर्पित रहना चाहिए।”

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक  त्रिलोक अग्रवाल, अध्यक्ष श्यामू गोयल, धर्मपाल अग्रवाल, सरपंच अनिल एक्का, उपसरपंच अमित जिंदल, जनपद सदस्य शिप्रा दास, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव, नारायण दास, प्रभात शर्मा, प्रधानाचार्य, भैया जी, दीदी जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करना था, बल्कि छात्रों में संस्कृति, संस्कार और सामाजिक चेतना का भी संचार करना रहा।



इन्हें भी पढ़े