शिक्षा या श्रम स्वामी आत्मानंद स्कूल का वीडियो वायरल, प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों से कराई दीवारों की पोताई

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ । जांजगीर चांपा जिले पामगढ़ विकास खण्ड के डोंगाकोहरौद स्वामी आत्मानंद स्कूल में पोताई करवाते वीडियो सामने आया है जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल खड़े हो कर काम करवाते वीडियो में साफ नजर आ रहे है।

 

बच्चों के हाथ में बाल्टी पेंट ब्रश के साथ पुराने बिना ड्रेस के नजर आ रहे है वीडियो देकर लगता है एक दिन पूर्व विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया होगा कि स्कूल को रंगाई-पोताई करना है। इस बीच इस वीडियो में स्कूल के शिक्षक (प्राचार्य) छात्राओं को निर्देशित करते नजर आ रहे है।

“प्रिंसिपल” का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्य मंत्री गुणवत्ता वर्ष के लिए अपने अपने कक्षाओ को दिवाली से पूर्व सजना है जिससे कक्षा अच्छा लगे और जिसका कक्षा स्वच्छ और सुंदर दिखेगा उसको मैं सम्मानित करूंगा। उनका ये भी कहना है कि बारिश के समय में 10 वीं कक्षा के दिवाल में कुछ डेटिंग पेंटिंग की आवश्यकता नजर आ रही थी तो 10 वीं कक्षा के छात्राओं द्वारा उसे पेंट किया जा रहा था। यह वीडियो में जो दिखाई दे रहा है और यह मामला रविवार का है। प्रिंसिपल का कहना यह भी है कि मैने बच्चों को खुद से करने के लिए मना भी किया था और रविवार को स्कूल भी पहुंचा जब बच्चे स्कूल पहुंच के कार्य चालू कर दिए थे। तो मैंने भी श्रम दान के तौर पर पुताई कार्य किया।

 

वीडियो वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर महोबे ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। अभिभावकों का कहना है कि इस मामला में सख्त कारवाही किया जाए।

इन्हें भी पढ़े