ग्राम पंचायत कमरीद में स्थापनन्न चुनाव संपन्न , पंचों ने सर्वसहमति से इन्हें चुना सरपंच

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। शुक्रवार को ग्राम पंचायत कमरीद में स्थापनन्न सरपंच का चुनाव किया गया । जिसमे जागेश्वरी साहू पति मोहरसाय साहू को उपस्थित पंचों द्वारा सर्वसहमति से सरपंच चुना गया। इस दौरान जनपद पंचायत से पामगढ़ से पंचायत इंस्पेक्टर सहित पंचायत सचिव मोहन साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। बता दें कि, की पामगढ़ एसडीएम ने ग्राम पंचायत कमरीद के सरपंच पुनीता प्रजापति को आर्थिक अनियमितता के मामले में धारा 40 के तहत बर्खास्त किया था जिसके बाद यह पद रिक्त था जिसका आज स्थापनन्न चुनाव पंचायत भवन कमरीद में संपन्न हुआ। इस दौरान ग्राम पंचायत में पंचायत इंस्पेक्टर पी एस पटेल की उपस्थिति में पंचों के द्वारा सर्वसहमति से जागेश्वरी साहू को निर्विरोध सरपंच चुना गया।

इस दौरान उपस्थित सभी पंचों ने सरपंच जागेश्वरी साहू को गुलाल बुके भेंटकर उन्हें बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से एएसआई संतोष बंजारे आरक्षक टिकेश्वर राठौर मौजूद रहे।

निर्विरोध सरपंच जागेश्वरी साहू
निर्विरोध सरपंच जागेश्वरी साहू

इन्हें भी पढ़े