बकाया बिजली बिल पर विद्युत विभाग की कार्रवाई, 8 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन

(मानस साहू)

कसडोल। कसडोल विद्युत मंडल अंतर्गत क्षेत्र में बड़ी राशि बकाए पर बिजली विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को 8 उपभोक्ताओं के सीधे कनेक्शन काट दिए गए हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। विभाग अब ऐसे प्रकरणों के निपटारे के लिए न्यायालय जाने की तैयारी कर रहा है।

ज्ञात हो कि बिजली हाफ योजना के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण बकाया राशि करोड़ों रुपए पहुंच गई है। बिजली विभाग के आला अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद ए ई, जे ई, और फील्ड स्टाफ अब कनेक्शन काटने और वसूली की कार्रवाई में जुट गए हैं। गत दिनों कसडोल क्षेत्र के एक लाख रुपए से अधिक के बकाया दारो को नोटिश देकर राशि जमा करने की हिदायत दी गई है।

हालांकि राशि जमा नहीं करने वालों 8 उपभोक्ताओं के नाम काट दिए गए हैं।जिसमें मेघनाथ लोहार पवनी 90834, निर्मला सोनवानी सरसीवा 64938, वेदबाई भट्ट कोसमसरा 60699, लखेश्वर प्रसाद टाटा बिलासपुर 57900, दुशीला पटेल कुर्माझर 54368 रु, विश्राम सतनामी टेमरी 53306, जवाहर लाल मिश्रा मोहतरा 51477 एवं सरस्वती बाई बालदा कछार 50854 रु बकाया है जिसकी बिजली कनेक्शन काट दी गई है।