पत्थलगांव में सड़क चौड़ीकरण से पहले अतिक्रमण की होड़, प्रशासन बना मूकदर्शक

(बब्लू तिवारी)

पत्थलगांव: शहरवासियों ने सड़क चौड़ीकरण की संभावनाओं को देखते हुए अपने मकान और दुकानों को अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में नगर सुव्यवस्थित हो सके और चौड़ीकरण कार्य में कोई बाधा न आए। लेकिन दूसरी ओर, कुछ लोग विकास कार्यों में बाधा डालते हुए सड़कों के किनारे अवैध निर्माण करने में जुटे हुए हैं।


जशपुर रोड, नया बाजार मोहल्ले में लोग सरकारी नाली के ऊपर से भी आगे सड़क से सटाकर पक्के निर्माण कर अतिक्रमण करने की होड़ में लगे हैं। प्रशासन इन गतिविधियों को रोकने के बजाय मूकदर्शक बना हुआ है, जिससे अतिक्रमणकारी और अधिक साहस के साथ निर्माण कार्य कर रहे हैं।


 


गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पत्थलगांव शहर के तीनों मुख्य मार्गों के चौड़ीकरण की घोषणा की है। जल्द ही इस परियोजना पर कार्य शुरू होने की संभावना है। लेकिन इसके बावजूद, कुछ लोग प्रशासन की निष्क्रियता का लाभ उठाकर सड़क से सटे पक्के निर्माण कर रहे हैं।
शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में सड़क चौड़ीकरण में किसी प्रकार की बाधा न आए। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो शहर के विकास कार्यों में गंभीर समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।

“किसी भी प्रकार की अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं की जाएगी मै दिखवाता हु – रोहित व्यास कलेक्टर जशपुर


इन्हें भी पढ़े