नवीन वार्ड सीमा निर्धारणकर आधार पत्रक में मिला त्रुटि, कटगी सचिव निलंबित, जिला सीईओ ने जारी किया आदेश

(हेमंत बघेल)
कसडोल। विकासखंड के ग्राम पंचायत कटगी के सचिव शिव कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है, आपको बता दे कि जिला पंचायत बलौदाबाजार के सीईओ ने जारी पत्र क्रमांक/673/पंच/स्थापना/2024 बलौदाबाजार, दिनांक.. 24/10/2024 के माध्यम से कहा कि कार्यालय रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) कसडोल जिला बलौदाबाजार भाटापारा के ज्ञापन पत्र क्रमांक/1275/पंचा. आ. निर्वा./ज.पं./2024-25 कसडोल, दिनांक 23.10.2024 एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) जनपद पंचायत कसडोल के ज्ञापन पत्र क्रमांक/2069/पंचा.आ.निर्वा./ज.पं./2024-25 कसडोल, दिनांक 23.10.2024 के प्रतिवेदन के तहत् शिवकुमार साहू सचिव ग्राम पंचायत कटगी द्वारा वार्डो की अधिसूचित सीमाओं से हटकर नवीन वार्ड सीमा निर्धारण कर आधार पत्रक तैयार किया गया है।
जिस कारण आधार पत्रक में त्रुटि पाई गयी है। तथा अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण शिवकुमार साहू सचिव ग्राम पंचायत कटगी को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम, 1999 के भाग दो नियम 4 के तहत् एतद् द्वारा निलंबित किया जाता है। साथ ही संबंधित सचिव शिवकुमार साहू के निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत कसडोल निर्धारित किया जाता है एवं इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।