निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

(संजीत सोनवानी)
बच्चो ने लिया बढ-चढकर हिस्सा
डूमरकछार/पौराधार। 16 जून को जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर नगर परिषद डूमरकछार द्वारा निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे क्षेत्र के छात्र/छात्राओं,बच्चो ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढाना और बच्चो मे रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था,कार्यक्रम मे बच्चो ने निबंध एवं चित्रो के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने विचार व्यक्त किए । प्रतिभागी बच्चो मे शिवम चौहान,रियांशी,अन्नपूर्णा चौहान,अनिकेत कुशवाहा,तमन्ना महरा,साक्षी रवि,सांची केवट,स्वंय गुप्ता,अंकिता,शिवांगी गुप्ता,रूची गुप्ता,रचना गुप्ता,प्रिया गुप्ता,नमन गुप्ता,नीलाक्ष चौहान,आदित्य कुमार,स्वंय गुप्ता,दीपक,आदित्य कुमार,कार्तिक झारिया,रानी विश्वकर्मा,अनुराग जैन,अंकित यादव,श्रध्दा मौर्या,शिव शर्मा,समी शर्मा सहित नगर के अन्य बच्चे ने इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए परिषद के द्वारा पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया गया।