डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। राज्य शासन एवं जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय पामगढ़ में दिनांक 12 अगस्त 2025 को महाविद्यालय में “हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता” थीम पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा तिरंगा फहराने के उद्देश्य को बताते हुए सभी नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली निकाली गई तथा विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने गांव में चौराहा में हर घर तिरंगा मनाने का शपथ लिया गया।
महाविद्यालय ने छात्र-छात्राओं के बीच “हर घर तिरंगा” थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के यादव एवं समस्त प्राध्यापकों के द्वारा पुरस्कार स्वरूप पेन वितरित की गई। इस रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी प्रिया, रोशनी, सत्यम, चांदनी, तिलेश्वरी, प्राची, लक्ष्मी साहू तथा चंचल साहू का योगदान सराहनीय रहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ एस आर महेंद्र, प्रो एस के त्रिपाठी, डॉ आशीष तिवारी, प्रो मीरा टंडन, प्रो चांदनी छाबड़ा दुआ, प्रो संतोषी उरांव, प्रो लक्ष्मी गौरी कुजूर, तारीका नायक, अंकित कारभाल, आर एस विश्वकमा, विकम आजाद, सूर्यकांत जयदेव उपस्थित रहे।


