गुरुकुल महाविद्यालय में ‘हर घर तिरंगा’ रैली, देशभक्ति के नारों से गूंजा नगर

(बबलू तिवारी)


पत्थलगांव (जशपुर)। आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को गुरुकुल महाविद्यालय, पत्थलगांव द्वारा हर घर तिरंगा राष्ट्रीय अभियान के तहत नगर में भव्य जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा थामकर “वंदे मातरम”, “भारत माता की जय” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” जैसे जोशीले नारे लगाए, जिससे पूरा नगर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया।


 


इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा कि “तिरंगा केवल झंडा नहीं, बल्कि हमारी एकता, बलिदान और स्वतंत्रता का प्रतीक है। हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह इसका सम्मान करे और अपने घर पर इसे फहराकर देश के प्रति अपनी निष्ठा दर्शाए।”

 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत कुमार यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश्वर प्रसाद यादव एवं सभी सहायक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। प्रशासन के सहयोग से रैली शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई।