प्रत्येक कर्म भाग्य पर टाला नहीं जा सकता: रुपाली

(हेमंत बघेल)
भगवान श्री रामचंद्र जी और श्रीकृष्ण की दिव्य जन्मोत्सव पर दिव्य झांकी भी निकाली
कसडोल। प्रत्येक कर्म भाग्य पर टाला नहीं जा सकता सफल होने के लिए कर्म योगी बनना जरूरी है। उक्त बातें नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक में उर्वशी तिवारी के प्रथम पुण्य तिथि एवं , स्व. नारायण प्रसाद तिवारी, स्व. शशिकांत तिवारी के स्मृति में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके चतुर्थ दिवस की कथा में रायपुर से पधारे कथा वाचक रूपाली पाण्डेय ने कही । उन्होंने अपने श्री मुख से श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन सर्व प्रथम भगवान श्री राम चंद्र जी की दिव्य जन्मोत्सव का रसपान उपस्थित श्रोताओं को कराया तत्पश्चात भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य जन्मोत्सव की कथा का रसपान भारी संख्या में उपस्थित श्रोता जनों को कराया जिसे सुनकर श्रोतागण आनंद में झूम उठे और संगीत की धुन में देर तक झूमते रहे । इस अवसर पर दिव्य झांकी भी निकाली गई थी। ज्ञात हो कि इन दिनों नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक में तिवारी परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है श्रीमद भागवत कथा रूपी गंगा के प्रवाहित होने से पूरा नगर भक्ति मय हो गया है
। नगर वासी रोजाना बड़ी संख्या में श्रीमद भागवत कथा का करने पहुंच रहे हैं। कथा में मुख्य रूप से आयोजक भानु शंकर तिवारी तिवारी, रविशंकर तिवारी , सूर्य शंकर तिवारी एवं तरुण तिवारी , चंद्रकांत तिवारी सहित तिवारी परिवार के अलावा बड़ी संख्या में रोजाना श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी जा रही है।