इंदिरा देवी गौरहा स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित, बच्चों को दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

(मानस साहू)
कसड़ोल। इंदिरा देवी गौरहा शिक्षण समिति व्दारा संचालित इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम प्राचार्य वर्षा शर्मा व्दारा संस्थापक अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा तथा अभिभावकों एवं विधायलीन परिवार के उपस्थिति मे सर्व प्रथम सरस्वती माॅ के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना पश्चात वर्ष 2023 — 24 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया।
जिसमें कक्षा 11वीं कला संकाय से कु लीना पिता भुवनेश्वर राव जाधव 83• 2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम रही वही पारुल पिता जोगेश्वर प्रसाद साहू व्दितीय स्थान पर तृतीय स्थान प्रभात पिता माधव प्रसाद साहू ने प्राप्त किया इसी तरह विज्ञान संकाय में कु नीलू पिता शिवकुमार डडसेना 97•40 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही व्दितीय स्थान 96•40 प्रतिशत अंक लेकर कु मोना पिता देवनारायण साहू उत्तीर्ण हुई चन्द्रशेखर पिता अरूण कुमार पटेल 88% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 9 वीं मे मीनाक्षी पिता गोपाल कैवर्त्य 99•66% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही, व्दितीय स्थान पर 95•53%अंक लेकर कु जीविका पिता उमेश कुमार साहू उत्तीर्ण हुई इसी प्रकार विस्मिता पिता मुकेश मांझी 87•26% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। कक्षा आठवीं रूद्रदेव पिता रामकुमार साहू 97•87 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, भारतीय पिता मनहरण मण्लेश्वर 96•08% अंक लेकर व्दितीय स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण हुआ तृतीय स्थान मे 95•75% अंक लेकर ईश्वर प्रसाद पिता सदानंद कैवर्त्य उत्तीर्ण हुआ। इसी तरह कक्षा 7 वीं मे कु नीतू पिता शिवकुमार डडसेना 97• 58% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही, मोनिका पिता विजय कुमार पैकरा 97% अंक लेकर व्दितीय स्थान पर रही, कु किरन पिता विजय कुमार साहू 93•50% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 6 वीं से कु दीप्ती पिता रमेश कुमार कैवर्त्य 99% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही वही कु शालिनी पिता गोपाल प्रसाद कैवर्त्य 97% अंक लेकर व्दितीय स्थान मे उत्तीर्ण हुई तृतीय स्थान भूपेंद्र सिह पिता जितेन्द्रसिंह 95•16% , कु माही पिता संजय साहू 95% अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। कक्षा 5 वीं मे कु लव्या पिता प्रदीप डहरिया 99•14% अंक प्राप्त कर प्रथम, कु नूरानी पिता जगदीश कैवर्त्य 96•14% अंक प्राप्त कर व्दितीय, कु तनूश्री पिता लक्ष्मी नारायण साहू 96% , भारती पिता रविलाल 96% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही कक्षा 4थी मे कु दामिनी पिता राजेश कुमार कैवर्त्य 98•85% अंक लेकर प्रथम, कु सुमन पिता रविशंकर कैवर्त्य 97•42% अंक अर्जित कर व्दितीय रही, कु निधी पिता शंभू पैकरा 95•71% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही कक्षा 3 री से कु गुवाहाटी पिता अविनाश साहू 99•14% अंक लेकर प्रथम , कु दीप्ती पिता लेखराम जांगडे 98•58% अंक लेकर व्दितीय , कु सार्थकता पिता जय किशन साहू 98•57% अंक लेकर तृतीय स्थान लेने मे सफल रही।
इस प्रकार विधालय का परीक्षाफल जारी कर प्राविण्य सूची मे आये छात्र छात्राओ को अंक सूची के साथ मैडल देकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए आगामी कक्षा मे इसी तरह मेहनत कर अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने की शुभकामनाए दी गई।