पत्थलगांव में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 20 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

(बबलू तिवारी)

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 20 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार



पत्थलगांव। जशपुर जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी वृत्त पत्थलगांव के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बंधनपुर में आबकारी अमले ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों

सुरज कुमार बसोड (32 वर्ष) एवं सुखलाल बसोड (40 वर्ष), दोनों निवासी बंधनपुर बसोड पारा, थाना बागबहार को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से कुल 20 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में आबकारी अधिकारी यज्ञ शरण शुक्ला के नेतृत्व में टीम के मुख्य आरक्षक कृनेश सिन्हा, आबकारी आरक्षक जुगल पटेल एवं नगर सैनिक मंजीत महेश्वर का सराहनीय योगदान रहा।

आबकारी विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब की जानकारी तुरंत विभाग को दें ताकि समाज में इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

इन्हें भी पढ़े