शासकीय प्राथमिक शाला आरसमेटा में पृथ्वीपाल जायसवाल के द्वारा अभ्यास पुस्तक एवं कापी का किया गया वितरण
शासकीय प्राथमिक शाला आरसमेटा में पृथ्वीपाल जायसवाल जी के द्वारा अभ्यास पुस्तक एवं कापी का किया गया वितरण
पंकज कुर्रे
शासकीय प्राथमिक शाला आरसमेटा विकासखंड अकलतरा,जिला जांजगीर चांपा में बुधवार को पृथ्वीपाल जायसवाल के द्वारा नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु 5 वीं कक्षा के 11 बच्चों को पुस्तक ,बडी़ वाली कापी एवं पैन वितरित किया गया। जिसमें स्कूल के नवोदय विद्यालय में शामिल सभी बच्चों की तैयारी में सहायक बने।
बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि योजनाबद्ध एवं क्रमबद्ध तरीके से तैयारी करने पर सफलता और नवोदय विद्यालय में चयन निश्चित है।बच्चें एवं ग्रामवासी काफी खुश हुए ।