चैतन्य कॉलेज पामगढ़ के डायरेक्टर को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किए

पंकज कुर्रे
पामगढ़। विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह 2024 के आयोजन में सहयोग के लिए चैतन्य कालेज पामगढ़ के डायरेक्टर वीरेंद्र तिवारी को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेटकर आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान पामगढ विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक ,कमल निराला ,ओमप्रकाश नारंग,रामविश्वास सोनकर और घनश्याम दिनकर उपस्थित रहे ।