खाद के लिए भटक रहे किसान: एक माह बाद भी नहीं मिला डीएपी और यूरिया…शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचे कसडोल विधायक संदीप साहू

(देवेश साहू)

कसडोल। सहकारी समितियों में खाद की कमी को लेकर किसानों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलवार को कसडोल विधायक संदीप साहू विकासखंड के ग्राम पिसीद पहुंचकर किसानों से बात की। उनकी समस्या के निदान के लिए तुरंत जिम्मेदार अधिकारियों से टेलीफोनिक चर्चा कर खाद उपलब्ध कराने निर्देश दिया है।

 

मौके पर उपस्थित किसान फूल सिंह पटेल ने बताया कि जितना खाद खेती के लिए चाहिए उसमें केवल 25 प्रतिशत ही मिल पाया है। समय पर खाद नहीं मिलेगी तो फसल पर प्रभाव पड़ेगा। समय से खाद नहीं मिलने पर पूरे गांव के किसान चिंतित है।

“महीनों से लगा रहे चक्कर”

 

वही किसान बिना राम ने बताया कि मुझे अभी तक खाद नहीं मिला है मै करीब एक महीने से सोसाइटी का चक्कर लगा रहा हूं केवल आश्वासन दिया जाता है आयेगा करके लेकिन अभी तक नहीं मिला। हमको खाद की आवश्यकता है जल्दी मिले ऐसी उम्मीद करते है। समय से खाद नहीं मिलने फसल खराब हो जाएगी। खेती में खाद डालने का निश्चित समय रहता है।

 

“अधिकारियों ने कहा रायपुर निकला है खेप”

मौके पर पहुंचे कसडोल विधायक संदीप साहू ने किसानों की समस्या सुनी किसानों ने बताया कि पिसीद में यूरिया डीएपी एवं अन्य जरूरी खाद उपलब्ध नहीं है। यह केवल यहां नहीं बल्कि पूरे जिले में ऐसा ही हाल है। किसानों की समस्या पर विधायक ने तुरंत नोडल अधिकारी श्री साहू से बात की और तत्काल किसानों को खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

 

 

“कल तक पहुंचेगा खाद”

विधायक ने बताया कि नोडल अधिकारी से टेलीफोनिक चर्चा हुई है जिसमें उन्होंने कहा है कि कल तक पिसीद में खाद पहुंच जाएगा। आज रायपुर से गाड़ी रवाना हुई है। फिलहाल सूत्रों की मानें तो किसानों को खाद नही मिल सका है। इधर विधायक संदीप साहू की औचक निरीक्षण पर सहकारी समितियों में हड़कंप मचा हुआ है।

“आमखोहा उपस्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण”

क्षेत्रीय भ्रमण पर निकले विधायक ने सहकारी समिति पिसीद के निरीक्षण के बाद उपस्वास्थ्य केंद्र आमखोहा पहुँचे। जहाँ शाम 5 बजे कोई भी कर्मचारी केंद्र में मौजूद नही था। बर्तन धो रहें व्यक्ति ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र में 4 कर्मचारियों की पदस्थापना है जिसमे विमला, सीमा, कैला और ऋषि नामक कर्मचारियों की पदस्थापना किया गया है, लेकिन यहाँ 2 कर्मचारियों छुट्टी पर है वही 2 अन्य कर्मचारी कसडोल और हसुआ में निवासरत है, फिलहाल विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा कर खंड चिकित्सा अधिकारी से जानकारी लेकर कसडोल की रवाना हो गए।

इन्हें भी पढ़े