पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर की पहल से किसानों को मिलेगा पानी, बलार बांध से सिंचित होगा खेत, किसानों ने जताया आभार

(हेमंत बघेल)
कसडोल। कसडोल क्षेत्र में पानी की कमी से खेत सुख चुका है जिससे फसल नुकसान होने की स्थिति में पहुंच चुका है ।किसानों की मांग पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने जिला प्रशासन से चर्चा कर 12 अगस्त से बलार बांध से पानी छोड़ने की बात कहा।
कसडोल क्षेत्र में लगातार 20 से 25 दिनों तक वर्षा न होने से खेत सूखने की स्थिति में पहुंच चुका है ।खासकर ग्राम कटगी,सेल, सर्वा, छेछर, मालदा के किसान अवधेश वर्मा, लखन लाल वर्मा, संतोष कश्यप सरपंच, बलदेव साहू, फ़िरत राम साहू, सहदेव साहू आदि ने बताया कि अभी खेत में पानी सुख चुका है लेकिन फसल नुकसान नहीं हुआ है समय रहते पानी मिल जाए तो अभी कोई नुकसान नहीं होगा और फसल बर्बाद होने के बाद पानी मिला तो कोई फायदा नहीं है। कसडोल के किसान समिति के जीत राम यादव ,अनूप साहू ,मोहन साहू ने कहा कि कसडोल में जो लाईहरा से फसल लगाए है उनकी स्थिति ज्यादा खराब है यहां हड़हापारा, चांदली खार में पानी नहीं है बलार जलाशय से अतिशीघ्र पानी छोड़ा जाना चाहिए ।
उक्त संबंध में गौरीशंकर अग्रवाल भू पु विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि खेतों में पानी की कमी को देखते हुए किसानों की मांग पर प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल एवं जिला प्रशासन बलौदा बाजार से चर्चा हो चुकी है वे 12 अगस्त को बलार बांध से पानी छोड़ेंगे जिससे किसानों को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी मंडल कसडोल के अध्यक्ष डॉ. सुदीप मानिकपुरी द्वारा दिया गया साथ ही पुरे मंडल की तरफ से श्री अग्रवाल का धन्यवाद प्रेषित किया गया है।