प्रणेश तथा हिमांशु को पितृ शोक

कसड़ोल। कसड़ोल मिश्रा परिवार के भूतपूर्व मालगुजार स्व. अक्षय कुमार के तृतीय पुत्र सुरेश चन्द्र मिश्रा का आज रायपुर मे निधन हो गया। उनकी पार्थिव शरीर को गृह ग्राम कसड़ोल लाया गया। जहां अंतिम संस्कार किया गया। वे प्रणेश तथा हिमांशु के पिता थे वही नगर पंचायत उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा तथा सिध्दार्थ के चाचा थे। अंतिम संस्कार में बडी संख्या मे परिजन के साथ ही नगरवासी भी सम्मिलित हुए।

इन्हें भी पढ़े