पीएमश्री स्कूल में टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मान समारोह, 40 स्टूडेंट हुये पुरुस्कृत

(मानस साहू)
कसडोल। पीएमश्री स्वामी आत्मानंद स्कूल कसडोल में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस दौरान हायर और हाई स्कूल में टॉपर 40 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं का भी उत्कृष्ट कार्य पर सर्टिफिकेट देकर सम्मान दिया गया। आपको बता दे कि पीएमश्री आत्मानंद स्कूल के 12वी के छात्र हिमेश यादव ने प्रदेश में चौथे स्थान लाकर स्कूल सहित पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया था। इसके अलावा 10वी के तकरीबन 19 छात्र पूरे प्रदेश में 90 प्रतिशत से ऊपर नंबर हाशिल किया है। जिसपर पीएमश्री आत्मानन्द स्कूल कसडोल का नाम प्रदेश स्तर पर है, इसके अलावा स्कूल प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट बच्चों को शील्ड, मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया। इस दौरान नगर पंचायत कसडोल के जनप्रतिनिधियों सहित स्कूल टीचर सहित पालक और बच्चें मौजूद रहें।