ठेठवार यादव समाज बरतोरी राज द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । ठेठवार यादव समाज बरतोरी राज के तत्वावधान में वार्षिक कैलेंडर विमोचन एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आगामी 24 दिसंबर 2025 बुधवार को ग्राम कुंवापाली ग्राम पंचायत खम्हारडीह में आयोजित किया जाएगा, यह एक दिवसीय सामाजिक सम्मेलन समाज की एकता, शिक्षा और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के वर्ष 2025 के कक्षा 10 वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्वजाति बंधु उपस्थित रहेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. गोविंद यादव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर होंगे,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संदीप यादव उपाध्यक्ष छ.ग. ठेठवार यादव महासभा भाटापारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज प्रमुख तुमेश यादव करेंगे वंही विशिस्ट अतिथि के रूप में भरत लाल यादव अध्यक्ष संतोष कुमार यादव सलाहकार महासभा सोखन यादव देवान श्रीमती सरोज चंद्रप्रकाश यादव सरपंच रमेश यादव सचिव यादव समाज लकेश यादव कोषाध्यक्ष बरतोरी राज व सचिव ग्राम पंचायत ससहा जगत यादव उपाध्यक्ष देवचरण यादव उपाध्यक्ष अमित यादव सलाहकार हृदय यादव प्रवक्ता शत्रुहन यादव पुर्व अध्यक्ष रामधुनी यादव सहसचिव श्यामलाल यादव सहसचिव रहेंगे। आयोजकों ने समाज के सभी गणमान्य नागरिकों, युवाओं एवं मातृशक्ति से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं तथा समाज की एकता और शैक्षणिक उन्नयन के संकल्प को मजबूती प्रदान करें एक सशक्त समाज मे नवाचार के प्रयोग से नव पीढ़ी को समाज के गतिविधियों से जोड़ने का प्रयाश आयोजको द्वारा किया जा रहा है।


