दो पक्षों मे जमकर मारपीट, एक की मौत, आरोपी को गिरफ्तार करने पहुँची पुलिस की गाड़ी को ग्रामीणों ने घेरा, कसडोल थाने के इस गांव का मामला

(मानस साहू)

कसडोल। थानांतर्गत ग्राम मडकड़ा और झबड़ी के युवकों के बीच दो पक्षों मे जमकर मारपीट होने की जानकारी सामने आ रहा है, जहाँ सूत्रों की मानें तो उक्त मारपीट में झबड़ी के त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू नामक एक युवक की मौत हो चुकी है वही एक युवक घायल है, इधर मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी को पकड़ने कसडोल पुलिस मडकड़ा पहुँची तो पुलिस की गाड़ी को ग्रामीणों ने घेरकर प्रदर्शन करने लगें।

इधर सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षो के बीच मारपीट होने की जानकारी सामने आ रहा है, वही जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश या अन्य मामलों के चलते दो गाँव के लोग आपस मे भिड़ गए है, फिलहाल मामला क्या था अभी तक पुलिस के अधिकारी बताने में कतरा रहें है।

इधर मौके पर बड़ी संख्या में कसडोल पुलिस बल मौजूद है, लेकिन प्रदर्शन कर रहें लोगों को समझाइश के बाद नही समझने पर पुलिस के माइक 2 स्तर के अधिकारी बल के साथ मौके पर पहुँचने की जानकारी सामने आ रही है। बहरहाल आरोपी को पकड़ने में पुलिस के पशीने निकल रहा है, फिलहाल प्रदर्शन जारी है।

पुलिस ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति

थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत मारपीट एवं हत्या की घटना की जानकारी के सम्बंध में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पूर्व रंजिश एवं आपसी वाद विवाद की बात को लेकर ग्राम मडकड़ा निवासी आरोपियों द्वारा ग्राम झबड़ी निवासी त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू उम्र 24 वर्ष एवं मेमचंद कौशिक उम्र 27 साल के साथ गंभीर रूप से मारपीट कर दिया गया, जिसमें त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू की मृत्यु हो गई है तथा मेमचंद कौशिक गंभीर रूप से घायल है। मामले में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

इन्हें भी पढ़े