नवीन प्राथमिक शाला मोहभट्टा में फाइलेरिया उन्मूलन व कृमि मुक्ति बचाव अभियान की हुई शुरुआत

(मानस साहू)
BHATAPARA। गुरुवार को राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन एव कृमि मुक्ति हेतु अभियान की सुरुवात नवीन प्राथमिक शाला मोहभट्टा में छात्रों को दवा खिला कर नवनिर्वाचित युवा सरपंच महेंद्र वर्मा के द्वारा की गई ।यह अभियान 13 मार्च तक अलग अलग स्थानों में किया जाएगा।उक्त अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फाइलेरिया रोग, उसके लक्षणों एवं बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, फाइलेरिया से बचाव हेतु निःशुल्क दवा वितरण, मच्छर नियंत्रण और स्वच्छता के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। इस पहल से जनता को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में सहायता मिलेगी।इस दौरान यशोदा वर्मा,सविता वर्मा,हेमिन वर्मा,ज्योति साहू मितानिन मौजूद रही।