MLA देवेंद्र यादव की जमानत पर आतिशबाजी, समर्थकों ने बांटा मिठाई

(रौनक साहू)

Kasdol। लंबे समय से जेल में बंद भिलाई विधायक के सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर कसडोल में भावेश यादव व प्रशांत जायसवाल सहित सभी युवाओं द्वारा नगर के सभी चौकों में आतिशबाजी व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से भावेश यादव, प्रशांत जायसवाल, धनंजय, सुरेश, हर्ष, सूर्या, दीपक, बंटी, अर्जुन, अमर, रोशन, देवेंद्र, मनोज सहित सभी युवा उपस्थित रहें।

इन्हें भी पढ़े