पांच दिवसीय विकासखंड स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न, हिंदी एवं गणित पर हुई पर हुई चर्चा

(मानस साहू)
कसडोल। विकासखंड कसडोल में विकासखंड स्तरीय पाँच दिवसीय कक्षा 6 से संबंधित नवीन पाठ्यपुस्तक उन्मुखीकरण कार्यशाला (हिन्दी एवं गणित विषय) का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को नवीन पाठ्यपुस्तक “मल्हार” एवं “गणित प्रकाश” की संरचना, विषय-वस्तु एवं गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति से अवगत कराना था, ताकि वे कक्षाओं में बच्चों के सीखने को और अधिक रोचक, सार्थक एवं परिणामकारी बना सकें।
सत्र में हिंदी (मल्हार) मास्टर ट्रेनर के रूप में मंथिर प्रसाद यादव, नम्मू दास महंत व बद्रीप्रसाद साहू एवं गणित (गणित प्रकाश) से पुरुषोत्तम कश्यप, नेतराम कैवर्त व नारायण साहू द्वारा मॉडुल के अनुसार चर्चा-परिचर्चा, समूह कार्य और प्रस्तुति एवं नाटकीय रूपांतरण को खेल- कला के माध्यम से पाठ्यपुस्तकों की विशेषताओं इसे रुचिकर बनाने का सफल प्रयास किया। साथ ही शिक्षण में स्थानीय संदर्भों और बच्चों के अनुभवों को जोड़ने पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर डाइट रायपुर से जैन सर व उनके टीम ने उक्त प्रशिक्षण को देखा एवं कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षको एवं मास्टर ट्रेनरों को धन्यवाद देते हुए उक्त आयोजित कार्यशाला का प्रसंशा किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ए० के० ध्रुव उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि “नवीन पाठ्यपुस्तकों का उपयोग केवल पढ़ने-सिखाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह विद्यार्थियों में रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक सोच और सीखने की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करेगा।”
कार्यशाला में बीआरसी नीलमणि साहू, आर० डी० पटेल, संकुल समन्वयक, शिक्षकों सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे । सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को उपयोगी एवं व्यवहारिक बताते हुए इसे शाला स्तर पर क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया। एवं नई शिक्षा के उद्देश्यों प्राप्त करने का भरोसा दिया|