स्पोकन इंग्लिश का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न, तीन चरणों मे हुआ आयोजन

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। एस.सी.ई.आर.टी.रायपुर के परिपालन में अंग्रेजी प्रशिक्षण का उन्मुखीकरण कार्यक्रम विकासखंड कसडोल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो तीन चरणों में पुरा हुआ। जिसमें विकासखंड के प्रत्येक प्राथमिक शाला के शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेजी बोलने के प्रति संकोच को दूर करने का प्रयास किया गया। जिसमें सभी शिक्षको ने अपनी भागीदारी दिखाई और साथ ही अंग्रेजी बोलने जैसी कला को अपनी शाला में विद्यार्थी के साथ साझा करने का निर्णय भी लिया। यह कार्य कार्यक्रम विकासखंड कसडोल के कन्या शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतिरिक्त भवन में आयोजित हुआ। पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे विकासखंड अधिकारी रमाकांत देवांगन, प्रभारी बीआरसी अरविंद कुमार ध्रुव उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में नवीन कुमार वर्मा (सिमगा), राजेश पटेल (कसडोल), अजय कुमार ठाकुर (सिमगा)ने अपनी सफल सहभागिता दिखाई। एक प्रशिक्षक और सफल प्रबंधक के रूप में लोकनाथ केवडा का विशेष योगदान रहा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह मे रमाकांत देवांगन बी.ई.ओ.कसडोल और बी.आर.सी. अरविंद कुमार ध्रुव द्वारा अपनी उद्बोधन मे सभी शिक्षकों, प्रशिक्षकों और इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोगी रहे सभी की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया और शिक्षकों के माँग के अनुसार इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम वृहद रूप मे आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।

इन्हें भी पढ़े