चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय के पाँच खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु हुआ चयन
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय के पाँच पुरुष कबड्डी खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है। ध्यातव्य है कि चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय (स्वशासी) के खिलाड़ियों ने बीते शनिवार को आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की थी।

इसी प्रदर्शन के आधार पर महाविद्यालय के पाँच खिलाड़ी यश, डालेश्वर, हेमराज, सागर एवं चंद्रशेखर का चयन राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता हेतु हुआ है। यह प्रतियोगिता 24 एवं 25 सितंबर को रायपुर स्थित दुर्गा महाविद्यालय में आयोजित होगी। खिलाड़ियों के चयन पर संस्था के प्राचार्य डॉ वी के गुप्ता ने कहा खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और लगन से प्राप्त यह उपलब्धि सराहनीय है। हमें विश्वास है राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी हमारे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
संस्था के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और सामूहिक प्रयास का परिणाम है। हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य स्तर पर भी वे महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित करेंगे। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक विकास दिनकर, भूतपूर्व खिलाड़ी प्रदीप श्रीवास तथा सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।



