निजी खर्च एवं सहयोग से खिला रहे फुलवारी

संजीत सोनवानी/संवाददाता
मानपुर। एक ओर जहां प्रशासन पर दोष मढ़कर नियमित कार्यों को भी अनदेखा किया जाता है वहीं उमरिया जिले के मानपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम बिजौरी के

हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य मधुरेश गुप्ता एवं उनके समस्त स्टाफ द्वारा स्वयं के खर्चे व सहयोग से स्कूल प्रांगण के अंदर हरी भरी बगिया तैयार की गई है इस बगिया का नाम माइ की बगिया (टैगोर पार्क) रखा गया है।
यहां फलदार पेड़, फूल पौधे इत्यादि की बागवानी तैयार की गई है चर्चा के दौरान प्राचार्य ने बताया कि हमारा विद्यालय प्रांगण हरा भरा और खूबसूरत दिखें इसलिए मैंने स्वयं अपने स्टाफ के साथ मिलकर आपस में राशि इकट्ठा कर एवं श्रमदान के
माध्यम से अपने विद्यालय को हरा भरा किए हैं इसके अलावा प्राचार्य मधुरेश गुप्ता के द्वारा प्रांगण में पांच महापुरुषों की मूर्तियां भी बनवाई जा रही है जिनको देखकर बच्चे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे।