बलौदाबाजार जिले में गिरफ्तार निर्दोष लोगों की नि शर्त रिहाई के लिए

चेतना संघ समाज सेवी संस्था के बेनर तले रैली के साथ राज्य पाल से मुलाकात कर विज्ञापन दीया


(नीलकमल आजाद)

पलारी। मुन्ना नारंग अध्यक्ष ,चेतना संघ समाज सेवी संस्था भरवाडीह खुर्द, ने बलौदाबाजार घटना पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम, माननीय राज्यपाल महोदय को आज दिनाक ०१-अगस्त २०२४ गुरुवार को रैली कर ज्ञापन सौपा जिसमे सतनामी समाज के निर्दोष लोगो को निशर्त रिहा करने के साथ साथ गिरौदपुरी की पवित्र जयस्तंभ को ध्वस्त करने वाले असली आरोपी को तुरंत पकड़ने और कठोर कर्यवाही करने की मांग की है तथा बिना किसी जांच पड़ताल की हो रही गिरफ़्तारी को बंन्द करने की भी अपील की है और विभिन्न मुद्दों पर भी अपनी मांग रखी है साथ ही साथ सामाजिक सौहार्द बनाये रखने अपील सभी समुदायों से की है। इस मौके पर गुण देव मरिषा मुकेश भारद्वाज धनेश्वरी डांडे कृति पुरेना सुखदेव बंजारे विजय जांगड़े भाग दास चतुर्वेदी कल्याणी बहन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।




इन्हें भी पढ़े