बिलाईगढ में हाथी पर वन विभाग की मॉनिटरिंग फेल : धनसीर से छुईहा के पास दिखा दंतैल हाथी, ग्रामीणों द्वारा नजदीक में जाकर बनाई जा रही है वीडियो 

(करन साहू)


सारंगढ़ – छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ क्षेत्र में वन विभाग की मॉनिटरिंग फेल नजर आ रही है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। स्थानीय लोगों के हाथी की मौजूदगी की सूचना देने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है । जबकि वन विभाग को हाथी के मूवमेंट पर पहले से ही जानकारी रहनी चाहिए ताकि आसपास के गांव में मुनादी कर लोगों को अलर्ट किया जा सके ।

बता दे कि बीती मंगलवार की रात बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र के धनसीर से छुईहा के पास एक दंतैल हाथी को रिहायसी इलाके में विचरण करते हुए देखा गया है। वीडियो में साफ रूप से देखा जा सकता है कि आसपास के ग्रामीण हाथी के कितने नजदीक जाकर वीडियो बना रहे हैं ऐसे में अगर हाथी हमला करें तो बड़ा हादसा भी हो सकता है वन विभाग बिलाईगढ़ की टीम के द्वारा ग्रामीणों को हाथी से दूर रखने में नाकाम साबित हो रहे हैं। फिलहाल हाथी ने अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। बता दे की कुछ दिन पहले बार नवापारा क्षेत्र में हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद ग्रामीणों और स्थानीय विधायक संदीप साहू ने वन विभाग की लापरवाही बताते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने के लिए आंदोलन की भी चेतावनी दी थी । बिलाईगढ़ क्षेत्र में भी कई बार हाथी के हमले से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं इसके बावजूद भी वन विभाग की टीम लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। वही वन विभाग बिलाईगढ़ के रेंजर माखन लाल बंजारे का कहना है कि धनसीर क्षेत्र में हाथी के देखे जाने की सूचना पर टीम के साथ पहुंचकर हाथी पर नजर बनाए हुए हैं और आसपास के गांव में हाथी से दूर रहने मुनादी भी किया गया है।

इन्हें भी पढ़े