तेंदुए की अपवाह से परेशान वन विभाग, ग्रामीणों द्वारा अन्य जगह की फ़ोटो सोशल मीडिया में की जा रही वायरल, एसडीओ ने निरीक्षण कर ग्रामीणों कों दी समझाइस, वायरल तेंदुए है लकड़बग्घा

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। जिले के सिमगा एवं भाटापारा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चौरेंगा, गणेशपुर, कूकराचुनदा, जागडा एवं कुकुरदी क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी की भ्रामक जानकारी क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा वन विभाग को दिया जा रहा है, जिससे वन अमला अब परेशान हो गया है। आपको बता दे कि बीते 24 सितंबर की रात्री 10.30 बजे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रमेश घृतलहरे के द्वारा चौरेंगा में तेंदुए होने की सूचना अनुविभागीय अधिकारी वन गोविंद सिंह को दूरभाष के माध्यम से दिया गया। जिसके बाद तत्काल श्री सिंह अपने वन अमला के साथ मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया इस दौरान 40 से 50 ग्रामीण रात मे जागकर पहरेदारी किया जा रहा था साथ ही ग्रामीणों के द्वारा भी क्षेत्र में तेंदुए होने का दावा किया और उनके जंगली जानवर के पद चिन्हों को भी दिखाया गया।
पद चिन्ह देखने के बाद एसडीओ गोविंद सिंह ने कहा कि उक्त पद चिन्ह तेंदुए का नही बल्कि लकड़बग्घा के जैसे प्रतीत हो रहा है, इसके अलावा क्षेत्र के कुकुरचुनदा से भी सरपंच ने तेंदुए होने की सूचना दिया था साथ ही बुधवार को भी ग्राम पंचायत जांगड़ा, कुकुरदी एवं गणेशपुर से तेंदुए होने की सूचना सरपंच एवं लिमतरा चौकी पुलिस द्वारा दिया गया। लिमतरा में पदस्थ ASI के द्वारा बताया कि मैं गणेशपुर जाकर पूछताछ किया साथ ही बयान भी लिया जिसपर सभी के द्वारा तेंदुए होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी अपने अमले के साथ गणेशपुर पहुंचकर लोगों से पूछताछ किए एवं एवं पैर के निसान को देखा जो तेंदुए का न होकर लकडबग्घा का होना पाया गया। इस तरह कुछ दिनों से उक्त क्षेत्रों में तेंदुए होने की अपवाह से ग्रामीण सकते में है, साथ ही भ्रामक जानकारी के कारण वन विभाग भी परेशान है। इधर बलौदाबाजार वनमंडल के अनुविभागीय अधिकारी गोविंद सिंह ने खबर शतक.इन से कहा कि तेंदुए की सूचना पर लगातार वन अमला क्षेत्र में गस्त कर रहा है साथ ही ग्रामीणों द्वारा बताए पद चिन्हों में तेंदुए की जगह जंगली जानवर लकड़बग्घा है, श्री सिंह ने आगे कहा कि लकड़बग्घा भी काफी आक्रामक जानवर है, इसलिए उक्त एरिया के ग्रामीणों को मीडिया के माध्यम से वन क्षेत्रों से दूर रहने के अलावा अलर्ट रहने की अपील किया है। इसके अलावा श्री सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि तेंदुए के संबंध में भ्रामक जानकारी विभाग को न दे।