महानदी किनारे कटाव रोकने तटबंध निर्माण के लिये पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कलेक्टर ने सचिव को स्वीकृति करने लिखा पत्र, भाजपा पदाधिकारियों सहित नागरिकों ने पूर्व अध्यक्ष को दिया धन्यवाद

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। लंबे समय से महानदी के किनारे बसे ग्राम मोहान और बल्दाकछार में तेज पानी के बहाव होने के कारण कटाव तेजी से हो रहा है, कटाव रोकने की मांग काफी समय से नागरिकों द्वारा की जा रही थी जिसपर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा था जिसके बाद कलेक्टर ने सचिव आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखकर स्वीकृति की मांग किया है।

इधर संवेदनशील मुद्दों पर संज्ञान लेने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मेला राम साहू, सभापति नवीन मिश्रा, श्रीमती श्याम बाई साहू, राजकुमार जायसवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नागेश्वर साहू रामचंद्र ध्रुव, सुदीप मानिकपुरी सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। मंडल अध्यक्ष श्री साहू ने बताया की ग्राम मोहन और ग्राम बल्दाकछार महानदी किनारे बरसात के दिनों में तेजी से कटाव को लेकर तटबंध निर्माण की मांग किया गया था जिसमें भाजपा के कद्दावर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा 888.00 लाख रुपय जल संसाधन विभाग द्वारा प्राक्कलन तैयार करके विभाग को दिया है, साथ ही मोहान तटबंध निर्माण हेतु कार्यपालन अभियंता जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल से प्राप्त कुल राशि 1334.05 लाख रूपये का प्राक्कलन प्रेषित किया गया है, जिसपर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान में लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा था इधर कलेक्टर ने भी मामले को संज्ञान में लेकर सचिव आपदा प्रबंधन विभाग को लिखे पत्र में कहा कि महनदी के किनारे बसे ग्राम बल्दाकछार में तेजी से हो रहे कटाव से ग्राम बल्दाकछार को सुरक्षित करने हेतु नदी के दांए तट में पक्का तटबंध या पक्की सुरक्षा दीवाल बनाना अति आवश्यक है।

महानदी में हो रहे तेजी से कटाव को रोकने के लिये ग्राम मोहान एवं बल्दाकछार में तटबंध निर्माण की अतिआवश्यकता को देखते हुये राशि स्वीकृत किया जाना आवश्यक है, कलेक्टर ने सचिव को लिखे पत्र में सर्वोच्च प्राथमिकता से उक्त कार्यो की स्वीकृति की।मांग किया है। साथ पत्र के साथ प्राक्कलन की कॉपी भी भेजा है, इधर पूर्व विधानसभा के संज्ञान लेने पर कसडोल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित आमजनों ने बधाई प्रेषित किया है।

इन्हें भी पढ़े