जंगली सूअर के शिकार के आरोप में चार गिरफ्तार जेल दाखिल

(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। अर्जुनी वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 340 पर मुखबिर की सूचना पर बुधवार को वन विभाग की टीम ने दबिश दी जहां 4 आरोपियों को जंगली सुअर के मांस ,दो टांगी ,और तराजू के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है उक्त कार्यवाही अर्जूनी वन परिक्षेत्र अधिकारी रूपेंद्र साहू ,डिप्टी रेंजर राधेलाल चंद्राकर, बीड गार्ड पूनमचंद फेकर, भरत लाल साहू, प्रवीण आडिले ,अक्षय यादव ,राजेश्वर वर्मा, ने चारो आरोपियों का जंगल में जंगली सुअर को कटिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है जहां आरोपीयो पहला मदन लाल पिता धनी राम जाति कोडाकु उम्र 29 साल ग्राम बिलारी ,दुसरा श्याम लाल पिता दुकालू जाति गोंड उम्र 43साल ग्राम बिलारी , तीसरे दसरथ जाति कोडाकू उम्र 31 साल ग्राम बिलारी ,चौथे आरोपी शांति लाल पिता रहसो जाति केवट वर्ष 31साल ग्राम बिलारी
सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।