हड़हापारा में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर मेला का हुआ आयोजन, 482 लोगों ने लिया चिकित्सा लाभ

(मानस साहू)
KASDOL NEWS। विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर मेला का प्रथम आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर कसडोल (आयुष) द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला हडहापारा वार्ड क्रमांक 07 में किया गया। सर्वप्रथम वार्ड पार्षद भानु प्रताप साहू द्वारा भगवान धन्वंतरि का पूजा अर्चना कर शिविर का प्रारंभ किया गया। इसके बाद वार्डवासियों ने शिविर में उपस्थित होकर उपचार के साथ जांच कराया। शिविर की प्रभारी डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि शिविर में लगभग 482 लोगों द्वारा चिकित्सा लाभ लिया गया। जिसमें वात रोग, संधिवात, लकवा, चर्मरोग, स्त्री रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, खास श्वास, अस्थमा, उदर रोग, लीवर आदि रोगो के निदान एवं उपचार आयुर्वेद पद्धति द्वारा किया गया, साथ ही रोग प्रतिरोधक काढ़ा वितरण किया गया। चिकित्सक डॉ सविता
जांगड़े, डां नंद कुमार, डां कल्याणी सिंह, डां ओम विजय, डां निधि नेताम एवं स्टाफ सरिता साहू, परमेश्वरी जायसवाल, द्वारिका पैकरा, किशन साहू, रवि मिरी, गणेश राम, थवाईत पैकरा के द्वारा सेवा दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के पैथोलॉजी विभाग से ब्लड शुगर आदि की जांच किया गया। योग प्रशिक्षक धरमपाल साहू द्वारा योग आसन प्राणायाम का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके साथ ही शिविर प्रभारी डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने पार्षद भानु प्रताप साहू और नीरज साहू को एक पौधा भी भेंट किया। इस दौरान आयुष विभाग, स्कूल के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित वार्डवासी मौजूद रहें।