शा. उच्च. मा. विद्यालय कोसीर में छात्राओं को नि:शुल्क साइकल का किया गया वितरण, साइकल पाकर छात्राएं हुए उत्साहित 

(पंकज कुर्रे)



पामगढ़ । छत्तीसगढ़ शासन की योजना अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर में कक्षा नौवीं कक्षा के छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव एवं प्रभारी प्राचार्य युवराज सिंह पैकरा शाला विकास प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों के सामूहिक उपस्थिति में साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

छत्तीसगढ़ शासन की योजना अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौवीं के 22 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम के शाला विकास प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों के सामूहिक उपस्थिति में साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्ना हुआ। बच्चों को बताया गया कि स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण बहुत से छात्र पढ़ाई अधूरी में छोड़ जाते हैं। और वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बीच रास्ते में ही भटक जाते हैं। क्योंकि कई परिवार ऐसे होते हैं जो आर्थिक समस्याओं से जूझते रहते हैं और अपने बच्चों को सुविधा प्रदान करने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे विद्यार्थी आगे की पढ़ाई करने के बजाय घर में रहना पसंद करते हैं। क्योंकि वह साइकिल खरीद नहीं सकते और साइकिल खरीदने की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह आगे की पढ़ाई अपने गांव तक ही सीमित कर देते हैं। इसीलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बच्चों के आर्थिक और बहुत सारे समस्याओं को देखते हुए समस्त छात्रों को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान करने का निर्णय लिया।

 

कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य युवराज सिंह पैकरा, ब्याखाता फिरत राम बघेल शिक्षिका स्वीटी खुटे, लक्ष्मण दिनकर सर, सती कोसले मैडम एवं समस्त स्टाफ और शाला विकास प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य उपस्थिति में संपन हुआ।