श्री एजी हॉस्पिटल में 50 से अधिक गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच एवं सोनोग्राफी

पत्थलगांव, 24 मई 2025। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शासन के आदेशानुसार श्री एजी हॉस्पिटल, लाकझार पालीडीह में (HRP) से पीड़ित 50 से अधिक गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच एवं सोनोग्राफी की गई। यह विशेष चिकित्सा शिविर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य जोखिमग्रस्त गर्भवती महिलाओं की समय रहते पहचान कर उचित चिकित्सकीय देखरेख सुनिश्चित करना है।
अस्पताल का योगदान
श्री एजी हॉस्पिटल, जो कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखता है, ने इस आयोजन में अपनी चिकित्सा टीम के साथ पूर्ण सहयोग देते हुए महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधा उपलब्ध कराई।
समाज को लाभ
इस पहल से न केवल गर्भवती महिलाओं को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिली, बल्कि यह जागरूकता भी फैली कि मातृत्व के दौरान नियमित जांच कितनी महत्वपूर्ण होती है, विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए जो उच्च जोखिम वाली स्थिति में होती हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर आयोजित इस प्रकार की निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ लें और गर्भवती महिलाओं को भी नियमित जांच हेतु प्रोत्साहित करें, ताकि सुरक्षित मातृत्व को सुनिश्चित किया जा सके।