21 एवं 22 सितम्बर को होगा निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

(संजीत सोनवानी)
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए मंत्री ने किया अथक प्रयास…
बिजुरी। नगर क्षेत्र अन्तर्गत संचालित सरास्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शनिवार एवं रविवार अर्थात 21 एवं 22 सितम्बर को विशाल निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होना है। जिसमें भोपाल स्थित पीपुल्स अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा हड्डी रोग, हृदय रोग, स्त्रीरोग, छाती एवं श्वास रोग, शिशुरोग, नेत्ररोग, दंतरोग, चर्मरोग, सर्जरी, नाक, कान, गला रोग आदी का उच्च तकनीक के साथ निशुल्क उपचार करते हुए औषधियों का भी वितरण किया जाएगा।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र-प्रभार) के अथक प्रयास से आयोजित हो रहा स्वास्थ्य शिविर…
प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा विगत कयी माह से विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराने का मंशा इस आशय से पाला गया था, कि क्षेत्र कि अधिकांश आबादी दैनिक रोजमर्रा में दिहाड़ी करते हुए स्वयं व परिवार का जीवन यापन बामुश्किल ही कर पाते हैं, ऐसे समय में अगर परिवार का कोई भी सदस्य किसी तरह कि बिमारी से जूझने लग जाए, तो सम्पूर्ण परिवार के लिए यह आर्थिक बोझ का संकट एक बडा़ अभिषाप बन जाता है। और परिवार इस आर्थिक बोझ में दबकर वर्षों तक नही उभर पाता है। इन्ही बातों पर गम्भीरता दिखाते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री एवं कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप जायसवाल ने क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराने का निर्णय लिया।
महीनों से किए गए अथक प्रयास अब होंगे फलीभूत…
क्षेत्र के लोगों कि स्वास्थ्य चिंता पर गम्भीर मंत्री दिलीप जायसवाल ने प्रदेश सरकार में मंत्री बनने बाद से ही भिन्न-भिन्न अस्पतालों एवं चिकित्सकों से सम्पर्क कर उन्हे क्षेत्र कि यथा स्थितियों से अवगत कराया, एवं उन्हे क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया। जिस पर पीपुल्स अस्पताल ने अपनी सहमति देते हुए बिजुरी नगर में निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया।
अधार कार्ड या फिर समग्र आईडी कि छायाप्रति लेकर पहुंचेंगे मरीज…
शनिवार एवं रविवार को आयोजित होने वाले वाले निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर में उपस्थित होने वाले मरीजों से अपील भी किया गया है, कि निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर में पहुंचने वाले मरीज अपने साथ अपने आधार कार्ड या समग्र आईडी कि छायाप्रति साथ लेकर ही पहुंचें। जिससे कि उपचार के लिए शिविर में मरीजों को किसी भी तरह कि असुविधाओं