साहू छात्रावास भवन परिसर में पेवर ब्लॉक के लिए राशि स्वीकृत, साहू समाज के लोगों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर जताया आभार

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। जिला साहू संघ के मांग पर शहर के तहसील कार्यालय के सामने स्थित साहू छात्रावास भवन परिसर में पेवर ब्लॉक के लिए अधोसरंचना मद से 24 लाख 93 हजार प्रदान करने के लिए संचनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छग़ द्वारा आदेश जारी किया है। जिस पर साहू समाज के जिला सुनील साहू समेत समाज के गणमान्य नागरिकों ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया है।

विदित हो कि बीते 8 दिसम्बर को साहू छात्रावास परिसर में जिला साहू संघ के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साहू के द्वारा जिला साहू संघ के अध्यक्ष सुनील साहू के मांग पर छात्रावास प्रांगण में लगभग 25 लख रुपए की पेवर ब्लॉक की घोषणा की गई थी जिसकी स्वीकृति संचालक नगरी प्रशासन के द्वारा हो गई इसके लिए साहू समाज के प्रमुखों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया है। डिप्टी सीएम के आवास पहुंचे समाज के गणमान्य नागरिकों में जिला साहू संघ अध्यक्ष सुनील साहू , संरक्षक रेवाराम साहू , छात्रावास समिति के अध्यक्ष जीवन साहू , जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष देव कुमारी साहू , शमनीराम साहू , छात्रावास समिति के कोषाध्यक्ष देवेंद्र साहू , तहसील साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष प्रेम नारायण साहू , पलारी के अध्यक्ष रोहित साहू , लवन के अध्यक्ष सुशील साहू , कसडोल के अध्यक्ष सुरेंद्र साहू , टुंड्रा के अध्यक्ष महेंद्र साहू , भाटापारा के अध्यक्ष पन्नालाल साहू , सिमगा अध्यक्ष रामनाथ साहू , सुहेला के अध्यक्ष सरोज साहू , सोनाखान के अध्यक्ष किशोर साहू , जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम साहू , उपाध्यक्ष मुकेश साहू , उपाध्यक्ष दीनदयाल साहू , महामंत्री दिनेश साहू , कोषाध्यक्ष राजा राम साहू , उपकोषाध्याक्ष विमल साहू , राजनीतिक प्रकोष्ठ संयोजक बीपी साहू , सचिव पारसमणी साहू , सलाहकार भवरसिंह साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष रोहांसी सीताराम साहू , बलौदाबाजार बलदाऊ साहू , दतान गणपत साहू , भवानीपुर मनहरण साहू , सुहेला नारायण साहू , हिरमी हीरामन साहू , भरसेला टेकराम साहू , रिसदा गंगाराम साहू , तहसील उपाध्यक्ष युगल साहू , महासचिव ताराचंद साहू , छात्रावास समिति के उपाध्यक्ष परेटन साहू , सचिव लक्ष्मीनाथ साहू , मंत्री कौशलेश किशोर साहू , पुनीत साहू, तेन सिंह साहू, पारसमनी साहू एवं समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया।

इन्हें भी पढ़े