पड़रिया भाटापारा में गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश विसर्जन किया गया

पंकज कुर्रे

पामगढ़। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे ग्राम पंचायत पड़रिया भाटापारा में गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश पूजा मनाया गया। जिसमें प्रतिदिन कीर्तन भजन और बच्चों के लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित होता था। और 11 दिनों बाद गणपति बप्पा का विसर्जन पितृ पक्ष के दिन हरि कीर्तन मंडली के साथ बड़े ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ भव्य रूप से गणपति बप्पा को लेकर ग्राम भ्रमण किया गया

जिसमें हमारे ग्रामवासी काफी जनसंख्या में गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए उपस्थित थे और फिर लम्बोदर महराज का विसर्जन निर्मला घाट में किया गया।

जिसमें समिति के सदस्य विरेन्द्र यादव,डिगेश्वर श्रीवास, धनसाय पटेल,लक्ष्मण यादव, पन्नालाल श्रीवास,गौतम पटेल,समीर,होबो, अश्वनी,दिलहरन ,मोखराम,शिवबालक, ।। साथ ही हमारे ग्राम से विशेष सहयोग -रतिराम पटेल,
बोधिराम ,तिरिथराम, मनमोहन, श्यामलाल, राजेन्द्र, भुवनेश्वर,पवन यादव,भरत,छंगेलाल, जगमोहन, धनसाय,दशरथ,आर्यन,साहिल,रवि, लोमेश, मनीष और समस्त भाटापारा मोहल्ला वासियों के द्वारा प्राप्त हुआ।

इन्हें भी पढ़े