GIDHAURI NEWS: गिधौरी पुलिस अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार
![](https://khabarshatak.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240225-WA0064.jpg)
(हेमंत बघेल)
GIDHAURI NEWS: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, द्वारा जिले में चलाए जा रहे सभी प्रकार के नशे के खिलाफ, विशेष “अभियान सृजन” के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिधौरी निरीक्षक के.सी.दास के निर्देशन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में थाना गिधौरी से प्रधान आरक्षक पीलाराम, आरक्षक मिलन साहू एवं राहुल सागर की पुलिस टीम द्वारा आरोपी फिरू पटेल पिता फादल पटेल उम्र 59 साल निवासी ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी को अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
आरोपी से 1400 कीमत मूल्य का 07 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। थाना गिधौरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।