GIDHAURI NEWS: गिधौरी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले दो कोचियो को किया गिरफ्तार

(रौनक साहू)
GIDHAURI NEWS: अभियान सिरजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार हरीश यादव एवं अनुज गुप्ता के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिधौरी टुण्ड्रा के. सी.दास एवं चौकी प्रभारी सुनील खूंटे के निर्देशन में चौकी गिरौदपुरी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 24/02/2024 को चौकी गिरोधपुरी से प्रधान आरक्षक 153 जितेन्द्र साहू आरक्षक 50 लकेश्वर पुरैना की पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोट ब्राह्मण देव तालाब पार तथा ग्राम डेराडीह में आरोपी विकास नायक अपने चखना सेंटर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 02 शराब कोचियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयो से ₹ 1700 कीमत मूल्य का 8.5 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है।
आरोपीयो के विरुद्ध चौकी गिरौधपुरी में क्रमशः अपराध क्र. 00/2024 धारा 34(1) तथा अपराध क्रमांक 00/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी का नाम
01. विष्णु केवंट पिता नारायण केवंट उम्र 42वर्ष निवासी ग्राम कोट चौकी गिरौधपुरी थाना गिधौरी टुण्ड्रा
02. विकाश नायक पिता ज्ञानसिंह नायक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम डेराडीह चौकी गिरौधपुरी थाना गिधौरी टुण्ड्रा