कुम्हारी में प्राणघातक वारकर पड़ोसी को गंभीर चोट पहुंचाने वाले 02 आरोपियों को गिधौरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

(हेमंत बघेल)


कसडोल। दिनांक 21.11.2025 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20.11.2025 को रात्रि करीबन 07:00 बजे प्रार्थी के घर के बाहर रखे धान को पड़ोसी आरोपी सोनालाल एवं अमन पटेल द्वारा गीला कर दिया गया, जिसे प्रार्थी के पिता द्वारा मना करने पर दोनों आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज कर अपने घर में रखे पंखे में लगने वाले लोहे के मोटे राड को निकाल कर प्रार्थी के पिताजी के सिर पर जान से मारने की नीयत से प्राण घातक वार किया गया, जिस पर गंभीर चोट लगने से उसके पिता वहीं पर बेहोश हो गए। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 252/2025 धारा 296,115(2),351(3),109,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण में संलिप्त दोनों आरोपियों के हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा धान गीला करने पर प्रार्थी के पिता द्वारा मना करने संबंधी बात को लेकर, अश्लील गाली गलौज कर लोहे के मोटे राड से मारपीट करते हुए उसे प्राणघातक चोंट पहुंचाना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 22.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपियों के नाम

1. सोना लाल पटेल उम्र 47 वर्ष ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी

2. अमन पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी

इन्हें भी पढ़े