“बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी! जीएसटी घटते ही रॉयल एनफील्ड से लेकर स्प्लेंडर तक हुई सस्ती”

नई दिल्ली।  दिवाली से पहले ही केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा दे दिया है। सरकार ने दोपहिया वाहनों पर लगने वाला जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इसका सीधा असर बाइक और स्कूटर की कीमतों पर पड़ेगा। अब हीरो, होंडा, बजाज, टीवीएस, यामाहा और रॉयल एनफील्ड जैसी पॉपुलर कंपनियों की बाइकें 6 हज़ार से लेकर 28 हज़ार रुपये तक सस्ती मिलेंगी।


नए जीएसटी सुधार 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे। 350cc और उससे कम इंजन क्षमता वाली सभी मोटरसाइकिलें इस दायरे में आएंगी।

कौन-कौन सी बाइकें हुईं सस्ती?

इन्हें भी पढ़े