महंगाई भत्ता सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर 27 सितंबर 2024 को महाआंदोलन का आगाज – डॉ भूपेन्द्र गिलहरे

(नीलकमल आजाद)
पलारी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन(CHHATTISGARH STAFF OFFICER FEERATION) के प्रांतीय आह्वान एवम कमल वर्मा जी प्रदेश संयोजक( STATE COORDINATER)के कुशल नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों ने केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता प्रदान करने जुलाई 2019 से प्राप्त होने वाले महंगाई भत्ता एरियर्स राशि का जी पी एफ खाते में समायोजित करने, मध्यप्रदेश शासन के अनुसार 300 दिन अर्जित अवकाश का नगदीकरण, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता देने वाली मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ वरिष्ठ व्याख्याता संघ पूर्ण समर्थन के साथ 27 सितंबर 2024 को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित महाआंदोलन में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ वरिष्ठ व्याख्याता संघ के प्रदेश संयोजक श्याम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ भूपेन्द्र गिलहरे, प्रदेश सचिव संतोष शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र धीवर, सरोज यादव, संतोष टेमरे, संगठन सचिव उमेश्वर वर्मा, इंद्रप्रताप सिंह, योगिनी सुधाकर, देवराज उइके, संयुक्त सचिव बृजेश प्रसाद, संजय श्रीवास्तव, चैन दास रात्रे, अनुपमा राजवाड़े, अंकेक्षक अशोक कोशले, प्रवक्ता ललित साहू, कार्यकारिणी सदस्य सुशील सेठ, ऋषिकेश शर्मा, कविता साहू, ललिता सिंह आदि ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के विभिन्न विभागों के सभी संगठनों के प्रांतीय पदाधिकारियों, जिला संयोजको, जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों एवम जाबाज साथियों से एक दिवसीय अवकाश लेकर इस महाआंदोलन में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर सफल बनाने की अपील किए हैं।