शिवरीनारायण में औषधि विक्रेता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत

नटराज चौक पर आतिशबाजी और बैंड-बाजे के साथ हुआ स्वागत
मंदिर दर्शन, नौका विहार और सम्मान समारोह ने आयोजन को बनाया अविस्मरणीय
मदन खाण्डेकर
गिधौरी/शिवरीनारायण। औषधि विक्रेता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शिवरीनारायण आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। शिवरीनारायण केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा नटराज चौक पर आतिशबाजी, बैंड-बाजे और भजन-कीर्तन मंडली के साथ गरिमामय वातावरण में अध्यक्ष अविनाश शर्मा एवं उनकी टीम का आत्मीय स्वागत किया गया।
शर्मा सहित सचिव पवन पालीवाल, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, उपाध्यक्ष जितेन्द्र केशरवानी, सहसचिव मुकेश सिंह, संगठन सचिव हरीश सितलानी और अजय गुलाबानी के स्वागत में स्थानीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव पंकज केशरवानी, कोषाध्यक्ष अखिल केशरवानी, उपाध्यक्ष संदीप केशरवानी, सहसचिव प्राशुं केशरवानी सहित अन्य सभी केमिस्ट बंधु उपस्थित रहे।भजन-कीर्तन की मधुर धुनों के बीच सभी पदाधिकारी भगवान शिवरीनारायण के मंदिर पहुंचे और मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन-अर्चन कर समस्त केमिस्ट बंधुओं के सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मठ मंदिर में भगवान जगन्नाथजी के महाप्रसाद भंडारे में भी सभी ने सहभागिता निभाई। मुख्य पुजारी त्यागी जी व मुख्तियार श्री सुखरामदास जी ने अतिथियों को भगवान की तस्वीर एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अविनाश शर्मा ने शिवरीनारायण की आध्यात्मिक गरिमा को सराहा और कहा कि “यहां आकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो हम अयोध्या या काशी में हैं। मन और आत्मा को गहन शांति की अनुभूति हो रही है।”स्थानीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने मठ मंदिर प्रशासन एवं नगरवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।इसके पश्चात त्रिवेणी संगम और अमेजान जंगल पर्यटन स्थल में नौका विहार कर सभी अतिथियों ने प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद उठाया। दोपहर उपरांत होटल कैफेटेरिया में आयोजित सम्मान समारोह में सभी पदाधिकारियों का शाल व श्रीफल से अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने शबरीधाम पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नगर व मठ मंदिर के ऐतिहासिक महत्व से सबको अवगत कराया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने आपसी एकता, सहयोग और अनुशासन के साथ संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया तथा व्यवसाय संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों पर चर्चा की।
कार्यक्रम का कुशल संचालन शरद पांडेय ने किया एवं आभार प्रदर्शन सचिव पंकज केशरवानी ने किया।