खपरी में कलश यात्रा निकालकर धूमधाम से मनाया गया गुहा जयंती

पलारी :- ग्राम खपरी भ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया गुहा जयंती निषाद समाज के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमे गांव के सर्व समाज ने बढ़-चढ़कर भाग लिया सर्वप्रथम श्रीराम भगवान एवं गुहा निषाद के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा निकला गया जिसमें ग्रामीण के माताऐ एव छोटे-छोटे बच्चे ने बहुत ही सुंदर ढंग से कलश को सजाकर अपने-अपने घर से लया थे और गांव के ही कीर्तन मंडली द्वारा जय श्रीराम की जयकारा करते हुए कीर्तन भजन व झांकी निकालते हुऐ गांव के प्रत्येक गाली चौक चौराहों पर झांकी निकाला गया जिसमें गांव के लोग पूजा अर्चना करते हूऐ अपने परिवार एवं गांव के लिए खुशहाली मांगते हुए आशीर्वाद लिऐ तत्पश्चा महामाया चौंक में प्रसादी वितरण किया गया और रामचरित मानस गान ग्राम धमनी जंगल के फूल मानस मंडली, खपरी त्रिमूर्ति मानस मंडली, मलपुरी मां डोंगर देवी मानस मंडली,आदि मानस मंडली भगवान राम एवं गुहा निषाद संवाद पर ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक गाथा बतलाई जिसे देखने के लिए आसपास के लोग भी पहुंचे हूऐ थे जिसे गमीणों द्वारा तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर उपसरपंच मुकेश झा, निषाद समाज अध्यक्ष बलराम निषाद, दूज राम निषाद दुखू निषाद छेदी निषाद शेखर निषाद विष्णु निषाद पुसरु निषाद लक्षण निषाद मोती लाल नरसिंह राजकुमार निषाद जितेंद्र निषाद संतोष निषाद गैंद निषाद शत्रुहन साहू देवेन्द्र सेन रायसिंह ध्रुव दाउलाल ध्रुव दौवा साहू कुलेश्वर साहू पंचराम निषाद सहित गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
फोटो