औघड़ बाबा आश्रम, शेखरपुर में गुरु पूर्णिमा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ होगा

(बबलू तिवारी)

जशपुर। धर्म, साधना और सेवा की परंपरा को समर्पित औघड़ बाबा आश्रम, ग्राम शेखरपुर में गुरु पूर्णिमा का पर्व 10 जुलाई, गुरुवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है।

भारतवर्ष में धर्म की गहराई और साधना की विविधता सदियों से जनमानस को प्रेरित करती रही है। इन्हीं महान परंपराओं में अघोर पंथ का विशेष स्थान रहा है, जिसकी नींव स्वयं भगवान शिव ने रखी और जिसे कालांतर में भगवान दत्तात्रेय और बाबा कीनाराम जैसे महान संतों ने जन-जन तक पहुँचाया।

इसी अघोर परंपरा के एक महान संत तपसी बाबा ने जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में अपने सेवा कार्यों से समाज को दिशा दी। तपसी बाबा के शिष्य संतोष बाबा द्वारा ग्राम शेखरपुर में औघड़ बाबा आश्रम, काली मंदिर और एक स्कूल की स्थापना की गई है।

गुरु पूर्णिमा आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार है:

🔹 प्रातः 4:00 बजे — आश्रम परिसर की साफ-सफाई

🔹 प्रातः 5:00 बजे — आरती-पूजन व “सफल योनी” का सामूहिक पाठ

🔹 प्रसाद वितरण — पाठ के पश्चात

🔹 प्रातः 10:00 बजे — हवन-पूजन एवं अघोर गुरु संहिता का पाठ

गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर खरसिया, शक्ति, भाटापारा, रायपुर, बैकुंठपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु शेखरपुर पहुंच चुके हैं। श्रद्धालु आश्रम में रात्रि विश्राम कर भक्ति एवं साधना में लीन हो रहे हैं।

आश्रम समिति द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर कार्यक्रम में उपस्थित होकर गुरु परंपरा के इस आध्यात्मिक पर्व का लाभ लें और समाज कल्याण के इस पथ पर प्रेरणा प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़े