गुरू रूद्रकुमार ने मुख्य मंदिर में चढाया पालो, संध्या काल मेला समाप्ति की हुई घोंषणा

(मानस साहू)
KASDOL । देश में ख्याति प्राप्त गुरूदर्शन मेला गिरौदपुरी धाम (Giraudpuri Dham) में तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम सप्तमी दिवस को मुख्य मंदिर, शेर मंदिर सहित जोडा श्वेत खामों में गुरूगद्दी नशीन गुरू विजय कुमार के गरिमा पूर्ण सानिध्य में जगतगुरु रूद्रकुमार जी(Jagatguru Rudrakumar ji) द्वारा गुरूमाता कौशल, गुरू दीदी प्रियंका सहित राजमहंतो, महंतो की भारी उपस्थिति में पालो चढाया गया। गगन चुंबी गुरूघासीदास जी के जयघोष के साथ दर्शनार्थियों के लाखों भीड के साथ सतनाम मय वातावरण में विधि विधान से पूजन अर्चन पंथी गीतों के साथ किया गया। प्रशासन की कडी सुरक्षा के बीच मेला का सफल आयोजन कलाकारो की पंथी गीतों, गुरू महिमा का बखान एवं सुबह शाम गुरूवंदन के साथ शांतिमय वातावरण में सम्पन्न हो गया।
सत् के खोज करने वाले एवं मनखे मनखे एक समान के महान उपदेश देने वाले बाबा गुरुघासीदास जी के सतनाम मय मेले में लाखों संत जन गुरू दरबार में मत्था टेंक कर पुण्य के भागी बने हैं।
गुरू विजय कुमार ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर वचन देते हुये मेला आयोजन में दिन रात मेंहनत कर मेले को सफल बनाने के लिये समर्पित बलौदाबाजार के कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक, जिला पंचायत सीईओ, मेला प्रभारी एसडीएम रामरतन दुबे(In-charge SDM Ramratan Dubey) गिरौदपुरी कसडोल एवं प्रशासन के सभी विभागों के आला अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दिया।
मौके पर राजमहंत दशेराम खांडे, दिलीप घृतलहरे, पी एल कोसरिया, सी आर टंडन, पी के घृतलहरे, भुनेश्वर पात्रे,शिवप्रसाद घिदोडे,सोनवानी जी,मनीष बंजारे,रामेश्वर अन्नंत,भीष्म प्रसाद बंजारे,विनोदकुमार चेलक,मोहरसाय अजय, सहित प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र भतपहरी,प्रदेश संरक्षक विनोद भारती,रूपेश दांडे,लालचंद मोहले,धनेशराम टंडन,डा देवकांत चतुर्वेदी सहित,मोहन बंजारे,यादराम हीरवानी सहित लाखों श्रद्धालु शामिल रहे। शासन प्रशासन की चाक चौबंद ब्यवस्था प्रशंसा योग्य रहा है।समाचार लिखे जाने तक दान पेटियों की गणना प्रारंभ की जा रही थी जो कि देर रात तक पूर्ण हो सकेगा।